किशनगंज :हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने कोरोना काल में सीमांचल के तीन जिलों किशनगंज, अररिया और पूर्णिया के लिए मदद भेजी है. ओवैसी ने तीनों जिलों के सदर अस्पतालों में एक-एक वेंटिलेटर, हर पीएचसी के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर भेजकर मदद की है.
बिहार के तीन जिलों में असदुद्दीन ओवैसी ने दिए लाखों रुपये के मेडिकल उपकरण - एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के तीन जिलों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत कई अन्य मेडिकल सुविधाएं दी है. ताकि क्षेत्र के लोगों को कोरोना से बचाया जा सके.
साथ ही किशनगंज और पूर्णिया जिलों के पार्टी कार्यालय से एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरूल ईमान, हैदराबाद के कॉरपोरेटर माजिद हुसैन और उनकी पार्टी के चार विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बिहार के सीमांचल से ही एआईएमआईएम पार्टी के पांच विधायक हैं.
विधायक सह एआईएमआईएमके बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने बताया कि हमारे अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी साहब का हम शुक्रगुजार हैं. जब भी देश पर कोई आफत आई है को उन्होंने मदद की है. आज कोविड महामारी में सीमांचल में करोडों रुपए का मेडिकल सामान पहुंचाया गया है. पार्टी के अन्य नेताओं ने इसके लिए असदुद्दीन ओवैसी का आभार व्यक्त किया.