बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज के लाल अनिल बसाक ने UPSC में लहराया परचम, 616वां रैंक हुआ हासिल - किशनगंज समाचार

एक कहावत है किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने की कोशिश करती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है किशनगंज के लाल अनिल बसाक ने. अनिल सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है. इनका जीवन काफी संर्घषों से भरा रहा, लेकिन नजरें लक्ष्य पर टिकी थी.

anil basak succeed in upsc exam
अनिल बासाक upsc परीक्षा में सफल

By

Published : Aug 5, 2020, 2:21 PM IST

किशनगंज:जिले में यूपीएससी में सफलता का परचम लहराने वाला नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी अनिल बोसक को 616वां रैंक हासिल हुआ है. अनिल की सफलता के बाद कॉलोनी में खुशियों का माहौल है. अनिल ने काफी मेहनत करने के बाद इस मुकाम को हासिल किया है.


अनिल ने मारी बाजी
संघ लोक सेवा आयोग ने देश में सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में हर साल की तरह इसबार भी बिहार के कई लाल ने सफलता का परचम लहराया है. इसमें किशनगंज जिले के एक बेटे ने भी बाजी मारी है. कपड़ा व्यापारी संजय बोसाक और रेनू बोसाक के होनहार बेटे ने 616वां रैंक लाकर न केवल अपने जिले और परिवार का नाम रौशन किया, बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है.

देखें रिपोर्ट.


परिवार में खुशी का माहौल
यूपीएससी में सफलता का परचम लहराने वाले नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी अनिल को 616वां रैंक हासिल हुआ है. अनिल की सफलता के बाद उसके परिवार और कॉलोनी में खुशी का माहौल है. यूपीएससी में बेहतर रैंक के साथ सेलेक्शन होने के बाद उनके पिता समेत उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. जिले के सभी लोग अनिल की इस सफलता के बाद खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.


बिहार का नाम किया रोशन
अनिल की सफलता पर उनके भाई ने कहा कि अनिल ने पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. उन्होंने बताया कि अनिल ने पहले खुद के लिए मेडिकल का रास्ता चुना था. लेकिन उसके बाद उसने आईएसस बनने की ठानी और जी-तोड़ मेहनत कर इस मुकाम पाया. अनिल की प्रारंभिक शिक्षा-दिक्षा किशनगंज के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल से हुई. अनिल ने 10वीं और प्लस टू की शिक्षा किशनगंज स्थित बाल मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल से हुई थी. अनिल दिल्ली में रहककर सिविल सेवा की तैयारी करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details