किशनगंजः किशनगंज से एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान ने अपने जीत का दावा किया है. अख्तरुल ने कहा चुनाव के दौरान सुरक्षा इंतजाम की सराहना की.
अख्तरुल ईमान ने कहा कि चुनाव बहुत ही शान्ति से संपन हो रही है. प्रशाशन ने सुरक्षा का अच्छा इंतजाम किया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लोग विकास के लिए वोट करेंगे. जनता उसी पार्टी को वोट करेगी जो पार्टी इनके दर्द और तकलिफ को दूर कर सकती है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सिर्फ उनकी पार्टी यानी की एआईएमआईएम ही सीमांचल का विकास कर सकता है.