बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज उपचुनाव: 8 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, पार्टी से बगावत कर उतरे 4 निर्दलीय - 8 candidates filed nomination

बीजेपी ने अपने पुराने उम्मीदवार स्वीटी सिंह पर ही भरोसा दिखाते हुए उन्हें एक बार फिर से टिकट दिया है. 4 निर्दलीय उम्मीदवारों ने टिकट न मिलने पर अपनी पार्टी से बगावत कर उपचुनाव में उतरने का फैसला लिया है

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 30, 2019, 6:29 PM IST

किशनगंज: जिले में विधानसभा उपचुनाव के नॉमिनेशन के आखिरी दिन आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया. इनमें से 4 निर्दलीय उम्मीदवार और 4 उम्मीदवार पार्टी के सिंबल पर अपनी किस्मत आजमां रहे हैं.

स्वीटी सिंह बीजेपी उम्मीदवार
बीजेपी ने अपने पुराने उम्मीदवार स्वीटी सिंह पर ही भरोसा दिखाते हुए उन्हें एक बार फिर से टिकट दिया है. नामांकन के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता और अपने लोगों की सेवा करना चाहती हैं और यही उनका मकसद है.

किशनगंज में 8 उम्मीदवारों ने किया उपचुनाव के लिए नामांकन

दो निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में
वहीं 4 निर्दलीय उम्मीदवारों ने टिकट न मिलने पर अपनी पार्टी से बगावत कर उपचुनाव में उतरने का फैसला लिया है. इनमें से एक हैं इमरान आलम जो कि कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता है. पार्टी ने यहां के सांसद डॉ जावेद आजाद की मां सईदा बानो को इनकी जगह टिकट दिया है. इसीलिए इमरान आलम ने पार्टी से बगावत कर ली. वहीं दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार एआईएमआईएम के नेता मो• तासिरुदीन है जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया और वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में कूद पड़े.

किशनगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए इन 8 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

उम्मीदवार पार्टी
  • स्वीटी सिंह
  • बीजेपी
  • सईदा बानो
  • कांग्रेस
  • कमरुल हुडा
  • AIMIM
  • फिरोज आलम
  • सीपीआई
  • छोटेलाल महतो
  • निर्दलीय
  • मो. इमरान आलम
  • निर्दलीय
  • मो.तासिरुदीन
  • निर्दलीय
  • हेसाम नाजिर
  • निर्दलीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details