किशनगंज:जिले में एक बार फिर मानवता शर्मसार करने वाले मामला सामने आया है. जहां सात वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की गई. शनिवार को घटित इस घटना को लेकर सोमवार को पीड़िता को साथ लेकर उसके परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई. परिजनों ने महिला थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
किशनगंज में 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज - आरोपी के खिलाफ एफआईआर
किशनगंज मे 7 वर्षीय बच्ची के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म की घटना को अजांम देने की कोशिश की गई. वहीं, इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.
बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश
परिजनों के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आवेदन के अनुसार शनिवार को पीड़िता के माता-पिता मजदूरी करने बाहर गए थे. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय युवक पीड़िता के घर पहुंचा. इसके बाद उसे चॉकलेट देने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया. जहां पहुचकर वह बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इसी दौरान पीड़िता को घर में नहीं देख चचेरी बहन उसकी तलाश करने लगी. पीड़िता को तलाशते हुए वह आरोपी युवक के घर पहुंच गई.
आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कमरे में पहुंचते ही पीड़िता की बहन ने शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. जिन्हे देखकर आरोपी युवक फरार हो गया. देर शाम जब पीड़िता के माता-पिता मजदूरी कर घर वापस लौटे तब जाकर उन्हें घटना की जानकारी मिली. इस मामले को लेकर पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय स्तर पर पंचायती की. इस दौरान कुछ लोगों ने मामले को रफादफा करने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़िता के परिजन सोमवार को न्याय की गुहार लेकर महिला थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया.