बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: 2 प्रत्याशियों ने छोड़ा चुनावी मैदान, 51 प्रत्याशी अजमाएंगे अपनी किस्मत - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अपडेट

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर शुक्रवार को नामांकन वापसी की तिथि समाप्त कर दी गई है. वहीं जिले में 2 प्रत्याशी सादिक अख्तर और मोहम्मद कलाम ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है.

51 candidates will contest the assembly elections 2020
51 प्रत्याशियों ने नामाकंन कराया

By

Published : Oct 24, 2020, 1:05 PM IST

किशनगंज: जिले में नामांकन वापसी की तिथि शुक्रवार को समाप्त कर दी गई. जिले में अब 4 विधानसभा में 51 प्रत्याशी बच गए हैं. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से 2 प्रत्याशी सादिक अख्तर और मोहम्मद कलाम ने अपना नामांकन वापिस लिया है.

जानिए कौन-कौन से प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
सादिक अख्तर निर्दलीय और मोहम्मद कलाम जनता दल राष्ट्रवादी के सिंबल पर नाम निर्देशन किया था. ठाकूरगंज विधानसभा से जनता दल राष्ट्रवादी के सिंबल पर नामांकन करने वाले प्रमोद आलम का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया था. जिले के किशनगंज विधानसभा से 20, बहादुरगंज विधानसभा से 9, ठाकुरगंज विधानसभा से 10 और कोचाधामन विधानसभा से 12 प्रत्याशी मैदान में है.

चुनाव चिन्ह किया गया आवंटित
जिले में नाम वापसि की समय-सीमा खत्म होने के साथ ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर चारों विधानसभा के ऑब्जर्वर, पुलिस ऑब्जर्वर, पुलिस अधीक्षक और चारों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details