बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज पुलिस की बड़ी सफलता, मछली व्यापारी को लूटने वाले 3 अपराधी धराए, दो देसी लोडेड कट्टा बरामद - किशनगंज पुलिस की बड़ी सफलता

एसपी कुमार आशीष ने बताया घटनास्थल से कुछ दूरी पर कोचाधामन थाने का गश्ती दल मौजूद था. जिसको देखकर अपराधी भागने लगे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा कर दो अपराधी मोहम्मद नियाज आलम और लाइनर मजरुल को पुलिस ने दबोच लिया है.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Sep 1, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 5:32 PM IST

किशनगंज:मंगलवार को जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के अंदर मछली व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी लूटे गए रुपयों और दो देसी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सोमवार की अहले सुबह अररिया जिले की पलासी के तीन मछली व्यापारियों के साथ किशनगंज जिले के बिशनपुर चौक के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर उनके पास से 39 हजार 800 रुपए की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.

एसपी कुमार आशीष ने बताया घटनास्थल से कुछ दूरी पर कोचाधामन थाने का गश्ती दल मौजूद था. जिसको देखकर अपराधी भागने लगे. इस बीच घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ के नेतृत्व मे एक एसआईटी गठन किया गया. उक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा कर दो अपराधी मोहम्मद नियाज आलम और लाइनर मजरुल को पुलिस ने दबोच लिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दो लोडेड देसी कट्टा और रुपये बरामद
गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद नियाज आलम के निशानदेही पर भागने वाले अपराधी में से एक अपराधी रमीज रजा उर्फ गब्बर को महानंदा पुल के पास से दबोचा गया. वहीं अन्य एक अपराधी घटनास्थल से भागने में सफल रहा. जमा तलाशी लेने के क्रम में अपराधियों के पास से दो लोडेड देसी कट्टा और लूट के 8 हजार रुपये तीनों के पास से एक-एक मोबाइल भी बरामद किया गया.

चाय दुकानदार करता था लाइनर का काम
घटना के संबंध में कोचाधामन थाना कांड संख्या क्रमशः 213/20, 214/20 और 215/20 दर्ज किया गया. गिरफ्तार तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. अपराधियों का लाइनर मजरुल जिसका शीतल नगर चौक के पास चाय और मिठाई की दुकान है. वह अपराधियों के लिए लाइनर का काम किया करता था.

पुलिस को मिली बड़ी जानकारी
गिरफ्तार अपराधियों ने लगभग डेढ़ माह पूर्व कोचाधामन थाना अंतर्गत भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख 4 हजार रुपए और बहादुरगंज थाना अंतर्गत तुलसिया मे पिछले माह मक्का व्यवसाई से लूट की घटना में अपने और अपने साथियों की संलिप्तता के बारे में बताया है. साथ ही घटना में शामिल अपने सहयोगी के बारे में भी उन्होंने विस्तृत रूप से पुलिस को बताया है.

Last Updated : Sep 25, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details