बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंजः टाउन एरिया में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 12 - Doctor nandan

सिविल सर्जन डॉक्टर नंदन के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्र में दो कोरोना मरीज मिले हैं. दोनों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इनके परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है.

kishanganj
kishanganj

By

Published : May 16, 2020, 8:32 AM IST

किशनगंजः जिले के टाउन एरिया में 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई. सिविल सर्जन डॉक्टर नंदन ने इसकी पुष्टि की.

लोगों में हड़कंप
शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट में टाउन क्षेत्र के दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली. जिसके बाद शहर के लोगों में हड़कंप मच गया. बता दें कि शहरी क्षेत्र में इसके पहले एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. दो नए मामले आने के बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 3 हो गई.

सिविल सर्जन डॉक्टर नंदन (फाइल फोटो)

मरीज के परिवार को किया गया आइसोलेट
जानकारी के अनुसार दोनों नए मामलों में से एक मरीज कोरोना संक्रमित रेलवे कर्मचारी के संपर्क में आकर पॉजिटिव हुआ है. जबकि दूसरे की चेन का पता लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग दोनों मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री भी खंगाल रही है. दोनों के परिवार के सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details