बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: घर से खींचकर युवक की गोली मारकर हत्या - सदर अस्पताल खगड़िया

खगड़िया में मृतक के पिता मोहम्मद मकबूल और गांव के ही मोहम्मद तैयब के बीच 10 कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा था. इसी मामले में युवक को घर से खींचकर आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 23, 2019, 6:34 PM IST

खगड़िया:जिले में आए दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधी कानून और पुलिस के डर से बैखोफ हो गए हैं. अपराधी आए दिन लूट, छिनतई और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. ताजा मामला गोगरी थाना के मलिया गांव का है. जहां जमीन विवाद को लेकर 20 साल के युवक को घर से खींचकर आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने पर मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

जमीन विवाद में हुई हत्या
बता दें कि मृतक के पिता मोहम्मद मकबूल और गांव के ही मोहम्मद तैयब के बीच 10 कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा था. जिसमें पहले भी कई बार विवाद हो चुका हुआ है. इसी मामले में 20 नवम्बर को कई दबंगों ने मृतक महफूज के परिजनों के साथ मारपीट की थी. जिसमें महफूज के परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए थे. जिनका इलाज अभी तक सदर अस्पताल खगड़िया में चल रहा है. मारपीट की घटना के बाद परिजनों ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. हालांकि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

युवक की गोली मारकर हत्या

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करती तो युवक की हत्या नहीं होती. वहीं, गोगरी डीएसपी पीके झा की माने तो पहले से दोनो पक्षों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है, जिसमे मामला भी दर्ज है. इसी मामले में दूसरे पक्ष ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. डीएसपी ने कहा कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details