बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में जेल से रिहा हुए युवक की हत्या, घर में घुसकर गोलियों से भूना - खगड़िया के पसराहा में हत्या

खगड़िया जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बदमाशों ने खगड़िया में युवक की हत्या (Youth murdered in Khagaria) कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें रिपोर्ट..

खगड़िया में युवक की हत्या
खगड़िया में युवक की हत्या

By

Published : Dec 18, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 10:06 PM IST

खगड़िया:बिहार के खगड़िया में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. बेखौफ अपराधियों ने खगड़िया में युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी. मामला खगड़िया का पसराहा थाना क्षेत्र (Pasraha Police Station of Khagaria) के पसराहा गांव का है जहां बदमाशों ने युवक विकास कुमार की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही गोगरी एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंकर मामले की जांच में जुट गई हैं.

ये भी पढ़ें-खगड़ियाः आपसी वर्चस्व में युवक की हत्या, अंधाधुंध फायरिंग कर उतारा मौत के घाट

वारदात के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. बताया जाता है कि मृत विकास कुमार भी अपराधी प्रवृति का था, जिसने अपने रिश्ते के चाचा को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. उस मामले में विकास कुमार जेल में था और कुछ माह पहले ही जेल से रिहा होकर लौटा था. उन्हीं लोगों के द्वारा हत्या करने की बात सामने आ रही है.

खगड़िया में युवक की हत्या

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. वहीं, परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: खगड़िया में जमीन पर दावेदारी को लेकर खूब चले लाठी डंडे

स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार को जब विकास घर से निकला तो उसके पीछे लोग लग गए थे. बताया जाता है कि विकास जैसे ही अपने मौसा के यहां रिश्तेदार से मिलने पहुंचा ही था कि वहां पहले से मौजूद अपराधियों ने उसे घेर लिया. जिसके बाद अपराधी ने उसको पीछे से गोली मार दी. घटना के बाद पुलिस ने पसराहा गांव में कैंप कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78 के इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 18, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details