खगड़ियाः जिले में कोसी नदी में नहाने के क्रम में डूब रहे 4 युवकों में से 3 को निकाल लिया गया. जबकि एक लापता है. युवक डूबने लगे तो चिखने-चिल्लाने लगे. आवास सुनकर आस पास के लोग नदी में छलांग लगा दी और 3 युवकों को बाहर निकाल लिया.
खगड़ियाः कोसी में नहाने के क्रम में डूबे 4 युवक, लोगों ने 3 को सकुशल निकाला, 1 लापता - कोसी में डूबने का मामला
बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौठ गांव के चार युवक कोसी में नहाने के क्रम में डूब गए. जिसमें से तीन को सकुशल निकाल लिया गया. एक लापता है. जिसकी खोजबीन जारी है.
बेलदौर थाना क्षेत्र का मामला
सभी बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौठ गांव के रहने वाले है. कोसी में नहाने गए युवकों में राजा कुमार, ललित कुमार, मारुति कुमार और मनीष झा शामिल हैं. उनमें से तीन एक ही परिवार के हैं. ललित कुमार और राजा कुमार सगे भाई है. जबकि जबकि मारुति कुमार, ललित और राजा का भतीजा है. स्थानीय लोगों की मदद से ललित कुमार, मारुति कुमार और मनीष झा को निकाल लिया गया. वहीं, राजा कुमार का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
जारी है खोजबीन
स्थानीय लोग लगातार कोसी में राजा का पता लगाने में जुटे है. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई. जिसके बाद बेलदौर थाना दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गयी है. बेलदौर प्रखंड में सीओ भी मौजूद है.