खगड़िया:बिहार के खगड़िया में एक युवक गंगा नदी में डूब गया (young man drowned in ganga river). लापता युवक की तलाश में गोताखोर लगातार सर्च अभियान चला रहा है. बताया जा रहा है कि युवक अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ था. युवक की पहचान डुमरिया निवासी सुदामा यादव के पुत्र बृजेश कुमार के रूप में हुई है. घटना परबत्ता प्रखंड के अगुआनी गंगा घाट की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-पटनाः बहन के साथ गंगा स्नान करने गया युवक डूबा, खोजबीन जारी
गंगा नदी में डूबा युवक:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बृजेश कुमार पुल निर्माण कंपनी सिंघला कंस्ट्रक्शन (bridge construction company singhala construction) में नाविक के पद पर कार्यरत था. किसी कार्य को लेकर बृजेश नौका लेकर पिलर संख्या 11 के पास पहुंचा था. वो वहां पर लगे एक डेक पर चढ़ने का प्रयास कर ही रहा था कि उसका पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में समा गया.