खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा(Road Accident In Khagaria) हो गया. बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई (Man Died In Road Accident), जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घटना में मृतक युवक की पहचान यूसुफ निवासी मोहम्मद साहब (26 वर्षीय) के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:भोजपुर में रफ्तार का कहर : ट्रक से टकराई पुलिस जीप, ASI समेत 3 पुलिसकर्मी जख्मी
मामला गोगरी थाना इलाके के फुदकीचक गांव का है. घटना के संबंध में ग्रामीण और परिजनों ने बताया कि युवक मरैया से बारात से लौट रहा था. अचानक फुदकीचक गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो और बाइक के बीच भिड़ंत हो गयी. जिसमें मो. साहब की मौके पर ही मौत हो गयी.