बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: मजदूरी का पैसा मांगने पर बदमाशों ने मारी गोली, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा - मजदूर की गोली मारकर की हत्या

मृतक सत्तो सदा, ब्लू सिंह के घर में पिछले एक महीने से मजदूरी कर रहा था. सोमवार को जब वह पैसे मांगने गया तो ब्लू सिंह ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बकझक हुई.

खगड़िया में बदमाशों ने पैसे मांगने पर मजदूर की गोली मारकर की हत्या

By

Published : Aug 21, 2019, 11:29 AM IST

खगड़िया: जिले के अलौली थाना के दहमा खैरी में एक महादलित युवक को अपनी मजदूरी मांगने पर मौत के घाट उतार दिया गया. मामला अलौली थाना के दहमा खैरी की है. जहां एक युवक को पहले पीटा गया और फिर गोली मारकर जान ले ली गई.

खगड़िया में बदमाशों ने पैसे मांगने पर मजदूर की गोली मारकर की हत्या

लाश को कमरे में बंद कर फरार हुए बदमाश
बदमाश लाश को कमरे में बंद कर वहां से फरार हो गए. कुछ देर बाद जब एक मजदूर कुछ लाने कमरे में गया तो, वहां खून से लथपथ सत्तो सदा की लाश मिली. इसके बाद मजदूर ने घटना की खबर मृतक के परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचकर संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.

जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि मृतक सत्तो सदा, ब्लू सिंह के घर में पिछले एक महीने से मजदूरी कर रहा था. सोमवार को जब वह पैसे मांगने गया तो ब्लू सिंह ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले बकझक हुई और फिर सत्तो सदा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details