खगड़िया: लगातार हुई भारी बारिश ने पूरे खगड़िया शहर को झील में तब्दील कर दिया था. 10 दिन बीतने के बाद शहर के हालात में कुछ सुधार हुआ है. वहीं, जलमग्न होने की वजह से सिविल कोर्ट का हाल अभी भी बेहाल है. सिविल कोर्ट परिसर में अभी भी घुटने भर पानी भरा हुआ है.
खगड़िया: अब भी जलमग्न है सिविल कोर्ट, आवाजाही के लिए बना लकड़ी का पुल
खगड़िया में बारिश समाप्त हुए 10 दिन हो गए हैं. लेकिन, अब भी शहर के सिविल कोर्ट की स्थिति जलजमाव की वजह से नारकीय है. कोर्ट परिसर में आवाजाही के लिए लकड़ी का पुल बनाया गया है.
कोर्ट परिसर में लकड़ी का पुल
खगड़िया सिविल कोर्ट में भारी जलजमाव की वजह से आमलोग और वकील सहित जिला जज को भी काफी परेशानी हो रही थी. सभी घुटने भर पानी में कोर्ट परिसर में आवाजाही कर रहे थे. इस स्थिति से तत्कालीन निजात पाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कोर्ट परिसर में लकड़ी का पुल बनाया गया है.
दिवाली से पहले शहर को साफ करने का दावा
वकीलों ने बताया कि जलजमाव की वजह से कोर्ट में काम करना नारकीय हो गया था. हर रोज घुटने भर पानी में चलकर आना पड़ता था. जिसके बाद कोर्ट के जज और जिला अधिकारी से निवेदन करने पर यहां लकड़ी का पुल बनाया गया है. वहीं, जिला परियोजना पदाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि पानी निकासी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. दमकल के माध्यम से पूरे शहर में पानी की निकासी की जा रही है. अधिकारी ने दिवाली से पहले पूरे शहर को पूरी तरह साफ कर लेने का दावा किया है.