खगड़ियाःजिले के चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में मंगलवार की रात पुलिस को महिलाओं ने बंधक बना लिया. यह घटना तब हुई जब दो पक्षों के बीच मारपीट को रोकने के लिए पिपरा गांव में पुलिस पहुंची थी.
पुलिस को महिलाओं ने बनाया बंधक
बताया जाता है कि गांव की महिला चौकीदार की ओर से चौथम थाना को सूचना मिली थी कि दो गांवों के बीच मारपीट होने वाली है. इसके बाद तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और हुड़दंग मचा रहे एक युवक को पकड़ने के लिए पुलिस उसके पीछे दौड़ी. लेकिन युवक छत के रास्ते फरार हो गया.
दो गांवों के बीच मारपीट
वहीं, पुलिस घर के अंदर से बाहर निकल ही रही थी कि घर की महिलाओं ने घर के बाहर से ताला जड़ दिया. चौथम थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस पहुंची और चौथम थाना प्रभारी और उनके सिपाही बल को वहां से निकाला. हालांकि ग्रामीण महिला का आरोप है कि पुलिस घर मे जबरदस्ती घुस कर महिलाओं को अपशब्द कह रही थी. इस दौरान घर में एक भी पुरुष नहीं थे.
ग्रामीण महिलाओं ने लगाया आरोप
वहीं, हेडक्वार्टर डीएसपी अमर कांत झा ने इस आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि उनलोगों पर दो केस दर्ज हुआ है. जिसकी वजह से वह पुलिस पर ऐसा आरोप लगा रही हैं. चौथम थाना प्रभारी के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है.