खगड़िया: जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुसमूरी विशनपुर गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Women Died In Suspicious Condition) हो गयी. मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर खाने में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल वालों ने तबीयत बिगड़ने पर इलाज से मौत की बात कही है. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- नवादा के बभनौली गांव में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट, महिला की मौत
खिचड़ी खाते ही महिला की बिगड़ी थी तबीयतःमृत महिला की पहचान धुसमुरी विशनपुर गांव निवासी मिथुन साह की 19 वर्षीय पत्नी मौसम देवी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मौसम देवी के जेठ जितेंद्र साह ने बताया कि घर में खिचड़ी खाने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ता देख उसे खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इधर महिला के मायके वालों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है.
6 माह पहले हुई थी मौसम की शादीः मौसम की शादी छह माह पहले धुसमुरी विशनपुर गांव निवासी मिथुन साह के साथ हुई थी. महिला के नाना संजय साह ने बताया कि बड़े धूमधाम से मौसम की शादी हम लोगों ने की थी. ससुराल वालों ने पता नहीं क्यों उसकी हत्या कर दी. नाना ने आरोप लगाया कि मौसम को खाने में जहर दिया गया. इस कारण से खाना खाने के बाद ही उसकी मौत हो गयी.