खगड़िया: खगड़िया सदर अस्पताल में एक मां ने एक साथ तीन बच्चों जन्म दिया है. तीनों बच्चे स्वास्थ्य बताए जा रहे हैं. इस बात की चर्चा पूरे दिन सदर अस्पताल परिसर में होती रही. वहीं, प्रसव कराने वाले डॉक्टर बेहद खुश हैं.
खगड़िया में महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट निकली गलत - sadar hospital khagaria
खगड़िया के बेल्दौर प्रखंड के तरौना गांव की शबाना खातून को निजी वाहन से खगड़िया सदर अस्पताल लाया जा रहा था. उसी बीच रास्ते में ही शबाना खातून ने एक बच्चे को जन्म दे दिया.
खगड़िया के बेल्दौर प्रखंड के तरौना गांव की शबाना खातून को बुधवार को निजी वाहन से खगड़िया सदर अस्पताल लाया जा रहा था. उसी बीच रास्ते मे ही शबाना खातून ने एक बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद अस्पताल पहुंचने के पर दो और बच्चों का जन्म हुआ. तीनो बच्चों को एसएनसीयू डिपार्टमेंट, जो कि बच्चो के लिए ही होता है उसमें रखा गया है. डॉक्टर तीनों बच्चों की सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
ये विश्वास से परे हैं- पति
बच्चों के पिता असफाक आलम ने बताया कि जब अपनी पत्नी का मेन अल्ट्रासाउंड कराया था. उसकी रिपोर्ट के बाबत डॉक्टर ने 2 बच्चे होने की जानकारी दी थी. लेकिन पत्नी ने तीन बच्चों को जन्म दिया, ये अविश्वासनिय है. असफाक आलम ने कहा कि एक साथ तीन बच्चों को देख कर मैं और मेरे परिवार के सदस्य बहुत खुश हैं.