बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, महिला की मौत - ईटीवी बिहार

खगड़िया में ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौत (Woman dies after tractor overturns) हो गई. अगुवानी गंगा घाट जल भरने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं.

खगड़िया में सड़क हादसा
खगड़िया में सड़क हादसा

By

Published : Jun 1, 2022, 9:52 AM IST

खगड़िया:बिहार के खगड़िया मेंसड़क हादसा (Road Accident in khagaria) हुआ है. ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौत (Woman dies after tractor overturns) हो गई. दरअसल, ट्रैक्टर पर सवार होकर श्रद्धालु अगुवानी गंगा घाट जल भरने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. सभी को परबत्ता पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:खगड़िया में यात्रियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, दो की मौत

ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौत: बताया जाता है कि जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत अगुवानी महेशखूंट पथ के महेशलेट मोड़ के पास उत्तरवाहिनी अगुवानी गंगा घाट पर जल भरने के लिए जाने के दौरान श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त कई लोग उस पर सवार थे. इस सड़क दुघर्टना में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं, एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान भूखो देवी (60 वर्ष) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल युवक सड़क पर तड़प-तड़पकर मर गया, लोग बनाते रहे वीडियो

सभी घायल परबत्ता पीएचसी में भर्ती:वहीं, आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां चिकित्सकों की निगरानी में सभी का इलाज किया जा रहा है. हालांकि जिन लोगों की स्थिति गंभीर थी, उन्हें वहां से रेफर कर दिया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details