खगड़िया: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. जिला स्थित बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 65 में मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया है. मतदान कर्मी वोटर्स का इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी वोट देने नहीं आया.
इस बूथ पर नहीं पहुंचे मतदाता, इंतजार करते रहे मतदानकर्मी - Polling Workers
जिला स्थित बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 65 में मतदान कर्मी मतदाताओं का इंतजार करते रहे है. सड़क नहीं होने के कारण कोई भी वोट देने नहीं आया.
मतदाताओं का इंतजार करते मतदान कर्मी
रोड नहीं तो वोट नहीं
बताय जा रहा है कि मतदाताओं ने सड़क की मांग रखी थी. मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने ये कदम उठाया है. मतदान कर्मी के अनुसार सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाता नजर नही आ रहे हैं
चुनाव परिणामों पर असर
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. ग्रामीणों का इस तरह से वोट बहिष्कार चुनाव परिणामों पर खासा असर डाल सकता है.