खगड़िया:जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 50 हजार के इनामी कुख्यात विनोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खगड़िया जिला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने विनोद को मधेपुरा जिला से गिरफ्तार किया है.
मधेपुरा में छुपा था विनोद
एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि पुलिस को तीन दिन पहले सूचना मिली थी कि विनोद मधेपुरा में छुपा हुआ है. जिसके बाद खगड़िया सदर डीएसपी और गोगरी डीएसपी की अगुवाई में एक टीम मधेपुरा गई. जहां कई दिनों के सर्च ऑपेरशन के बाद विनोद पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
चार लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी
बता दें जिले के मानसी थाना इलाके के पूर्वी ठाठा गांव में 39 दिनों के अंदर दो पूर्व मुखिया समेत पांच लोगों की हत्या हुई थी. जिसमें विनोद यादव पूर्व मुखिया बृजनंदन यादव समेत चार लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी है. विनोद ने 17 मार्च को भी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूर्वी ठाठा पंचायत के पूर्व सरपंच भरत यादव के पिता और भाई की हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें:रोहतास प्रशासन की बड़ी लापरवाही, लॉक डाउन के बाद भी खुला रहा मॉल, खरीदारी करते रहे लोग
विनोद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. हालांकि इसमें दुसरा नामजद आरोपी सुमित यादव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सुमित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.