बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों ने काटा बवाल

खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के एनएच-31 को ग्रामीणों ने घंटों जाम रखा. जिसके कारण परिचालन पूरी तरह बंद हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी पंकज राव ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.

disturbe
disturbedisturbe

By

Published : Jul 28, 2020, 9:32 AM IST

खगड़ियाः जिले के मानसी थाना क्षेत्र में लोगों ने एनएच-31 को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ये लोगपूर्वी ठाठा के एक युवक की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. बाद में मौके पर पहुंचे हेडक्वार्टर डीएसपी पंकज राव ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

एनएच-31 जाम
दरअसल रविवार की देर रात एनएच-31 पर ही मानसी थाना पुलिस की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई थी. जिसमे मानसी थाना व साहेबपुर कमाल थाना, बेगूसराय एसआई घायल हो गए थे. जिसमें सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि पूर्वी ठाठा गांव के नीतीश कुमार नाम का युवक भी गोली चलाने में शामिल था. जिसके बाद पुलिस ने गांव में छापेमारी कर नीतीश को गिरफ्तार कर लिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

मामले की होगी जांच
गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण सड़क पर उतर आए और आरोपी को निर्दोष बता कर छोड़ने की जिद पर अड़ गए. हालांकि हेडक्वार्टर डीएसपी व जिला पुलिस के समझाने के बाद जाम को हटाया गया और वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया. हेडक्वार्टर डीएसपी पंकज राव ने कहा कि मामले में जांच होगी, जो निर्दोष होंगे उनको छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details