खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौत (Undertrial Prisoner Dies in Khagaria Jail) हो गई. परिवार वालों की माने तो कैदी छोटे लाल पासवान पहले से ही बीमार चल रहे थे हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पायगा.
ये भी पढ़े-कॉर्बेट पार्क में शिकार के पीछे भागता बाघ, नहीं देखा होगा ऐसा बेहतरीन वीडियो
खगड़िया के मंडलकारा में शराबबंदी के बाबजूूद शराब बेचने और पिलाने के मामले में पिछले तीन महीना से वृद्ध कैदी छोटे लाल पासवान बंद थे. तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में वृद्ध कैदी छोटे लाल पासवान को भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
कैदी की मौत के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि जेल में अचानक शौच जाने के दौरान वह गिर गए जिसके बाद उन्हें जेल के डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद खगड़िया के सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों की माने तो छोटे लाल पासवान पहले से ही बीमार चल रहे थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का खुलासा हो पायेगा.