खगड़िया:जिले के अलौली थाना इलाके के मनरूपा गांव में बारिश के पानी में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. दोनों सगी बहनें थीं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
खगड़िया: पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, प्रशासन ने दी 4-4 लाख की सहायता राशि - Two girls die in Khagaria
जिले के अलौली थाना में दो बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों बहन बारिश के पानी में खेल रही थी. इसी बीच पैर फिसलने से वो पानी में गिर पड़ी.
गड्ढे के पानी में डूब गई दोनों बहन
घर के बाहर बारिश के पानी में दो बहनें खेल रही थी. इसी बीच खेलते-खेलते एक बहन का पैर फिसलने से वह गड्ढे के पानी में गिर गई. जिसके बाद उसे बचाने गई दूसरी बहन भी उसी पानी में डूब गई. इससे दोनों बहनों की मौत हो गई.
प्रशासन ने दी सहायता राशि
वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक बच्चों के परिजनों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद प्रशासन ने परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी है.