खगड़िया:बिहार केखगड़िया जिले की मड़ैया थाना पुलिस (Madaiya Thana Police) ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने त्रिपुरा के एक गांजा तस्कर को गांजा और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. छापेमारी की सूचना मिलने पर गिरोह से जुड़े लोग गांजा की खेप लेकर वहां से फरार हो गए. हालांकि परबत्ता प्रखंड के मड़ैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसा गांव से दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार (Two Hemp smugglers Arrested) करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें -पटना: 6 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, गोगरी एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली कि बैसा गांव में कुछ गांजा तस्कर जिच्छू यादव उर्फ जितेन्द्र यादव के घर पर इकट्ठे हुए है. इस सूचना के बाद ही परबत्ता और मड़ैया की पुलिस को संयुक्त रूप से छापेमारी का टास्क सौंपा गया. दोनों थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने करीब एक किलो गांजा, एक देसी कट्टा, दो सेलफोन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है. हालांकि इस छापेमारी के दौरान मौके से कई मुख्य तस्कर फरार होने में सफल रहे.
गिरफ्तार तस्करों एक की पहचान अमृत देव वर्मा (पिता जोधामनी देव वर्मा) गांव दानीरामपुर थाना सोनामोरा राज्य त्रिपुरा और दूसरे की पहचान रोशन कुमार पिता प्रकाश यादव गांव तोफिर दियारा जिला मुंगेर की रूप में की गई है. थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन ने बताया गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जबकि फरार तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.