खगड़िया:कटिहार से आ रहे बाइक से एक युवक और युवती खगड़िया एनएच 31 पर परमानंदपुर ढाला के पास ट्रैक्टर से टकरा गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना होने के बाद लोगों की काफी भीड़ लग गई.
खगड़िया: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो की मौत, युवती की नहीं हुई पहचान - खगड़िया सड़क हादसा में मौत
खगड़िया में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक और युवती की मौत हो गई. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पायी है.
ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुफ्फसिल थाना पहुंची. पुलिस युवक और युवती को खगड़िया सदर अस्पताल लेकर आये. लेकिन यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
युवती की नहीं हुई पहचान
युवक के पॉकेट से आधार कार्ड मिला है. जिससे युवक की पहचान रोहित कुमार के रूप में कई गई है. उसका पता कटिहार का है. वहीं युवती की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन दोनों साथ ही थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.