खगड़िया:बिहार के खगड़िया में चोरों की लोगों ने जमकर पिटाई कर (Thieves Beaten Up In Khagaria) दी.दरअसल खगड़िया जिले के विभिन्न हिस्सों से बकरी और पशुओं की चोरी की घंटनाए लगातार घट रही है. इस बात को लेकर पशुपालकों में आक्रोश है. वहीं आज जब लोगों को पता चला कि दो बकरी चोर पकड़े गए हैं फिर क्या था खूंटे में बांध कर लात घूसे से चोरों की पिटाई लोगों ने शुरू कर दी. पूरा मामला खगड़िया जिला के बेलदौर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर अवस्थित भगवती स्थान के प्रांगण का है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में बाइक चोरी करता चोर चढ़ा भीड़ के हत्थे, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाई जान
बकरी चोर की पिटाई : भगवती स्थान के प्रांगण की घटना बताई जा रही है. जहां दो चोर महज एक हजार रुपया में दो बकरी बेच रहे थे. इसी दौरान शक के आधार पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ा तो वो बकरी चोर निकले. फिर किया था ग्रामीणों ने भगवती स्थान के प्रांगण में ही खूंटे में बांधकर लात घूसे से चोरों की पिटाई कर दी. चोर की पिटाई की सूचना बेलदौर थाना को दी गयी, लेकिन सूचना पा कर भी स्थानीय पुलिस ने मौके पर आना उचित नहीं समझा.
सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस :घटना की सूचना के बाद भी जब मौके पर पुलिस नहीं पहुंची तोग्रामीण ने मुखिया प्रतिनिधि को बुला कर बकरी चोरों को उनके हवाले कर दिया. वैसे चोरी के आरोप में पिटाई खाने वाले आरोपी चोर अपने आप को निर्दोष बता रहे हैं. सुलगता सवाल ये है की इस भीड़ में चोर अगर मॉब लिंचिंग के शिकार हो जाते तो जिम्मेदार कौन होता. जब जिम्मेदार ही बेखबर हो तो जनता कानून को हाथ में लेने को विवश हो जाती है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: बाइक चोर को लोगों ने खदेड़ा, भीड़ ने की जमकर पिटाई