खगड़िया:नीति आयोग की टीम शिक्षा व्यवस्था का हाल जानने सोमवार को खगड़िया पहुंचेगी. अपने दो दिवसीय दौरे पर टीम जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण करेगी. आयोग इस बाबत एक रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपेगा.
बिहार: खगड़िया पहुंचेगी नीति आयोग की टीम, शिक्षा व्यवस्था का लेगी जायजा
नीति आयोग की टीम शिक्षा की गुणवत्ता, स्कूल की व्यवस्था और बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की संख्या को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी.
नीति आयोग की टीम जिले में शिक्षा व्यवस्था की ताजा रिपोर्ट तैयार करने आ रही है. इसके चलते जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने गोगरी प्रखंड के कई स्कूलों का जायजा लिया. उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य से लेकर शिक्षकों तक को कई दिशा-निर्देश दिए. जानकारी देते हुए राजकिशोर ने बताया कि नीति आयोग की टीम शिक्षा की गुणवत्ता, स्कूल की व्यवस्था और बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की संख्या को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी.
शिक्षा व्यवस्था को लेकर सियासत तेज...
बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर राजनीति गलियारों में सरगर्मी तेज है. दरअसल, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय विद्यालय को लेकर जमीन की मांग करते हुए आमरण अनशन किया. पांच दिन के अनशन के बाद भी सरकार ने उनकी मांग पर किसी तरह का एक्शन नहीं लिया. वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन अब कुशवाहा की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन करने का मूड बना चुका है. नीति आयोग की टीम की नजर कहीं न कहीं कुशवाहा के शिक्षा व्यवस्था पर उठाए जा रहे सवालों पर भी रहेगी.