खगड़िया: मानसी थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो शिक्षकों को रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही दोनों शिक्षकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्ट में लिए अस्पताल भेज दिया है.
खगड़िया: अनियंत्रित बस की चपेट में आए 2 बाइक सवार शिक्षकों की घटनास्थल पर मौत - प्राइवेट स्कूल संचालक
खगड़िया के मानसी थाना इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है, जंहा एक अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो प्राइवेट शिक्षकों को रौंद दिया. दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी.
बस ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि घटना तब हई जब दोनों शिक्षक बन्नी गांव से बाइक पर सवार होकर माड़र गांव जा रहे थे. इसी दौरान बिहार राज्य परिवहन विभाग की बस ने पीछे से बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक प्रेमजीत सक्सेना और कृष्ण कुमार दोनों माड़र गांव में एक प्राइवेट स्कूल संचालित करते थे.
चालक और उपचालक फरार
जानकारी के अनुसार, बस में सिर्फ चालक और उपचालक सवार थे. मामले की सूचना मिलने पर मानसी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद बस चालक और उपचालक फरार है.