बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: कोटा में फंसे छात्रों का वापस आना शुरू, पहली ट्रेन से 342 छात्र लौटे घर - लॉकडाउन

सोमवार को ट्रेन से जिले के 342 छात्र- छात्राएं कोटा से बरौनी जंक्शन पहुंचे. वहां से उन्हे प्रशासन द्वारा भेजी बस से खगड़िया लाया गया.

Khagadia
Khagadia

By

Published : May 4, 2020, 6:51 PM IST

खगड़िया:लॉकडाउन के कारण कोटा (राजस्थान) में फंसे छात्रों का वापस आना शुरू हो गया है. सोमवार को ट्रेन से जिले के 342 छात्र- छात्राएं कोटा से बरौनी जंक्शन पहुंचे. फिर वहां से जिला प्रशासन की बस से उन्हें खगड़िया लाया गया है.

छात्रों के लिए जिला प्रसाशन ने 9 बसों को बीती रात बरौनी जंक्शन भेजा था, ताकि इन्हें जल्द से जल्द खगड़िया लाया जा सके. सभी छात्रों को खगड़िया बाजार समिति के कैम्पस में लाकर इनकी स्क्रीनिंग की गई. जो बच्चे फिट पाये गए हैं उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है. साथ ही जो बच्चे अनफिट पाये गए हैं, उनको प्रखंड स्तर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 21 दिनों के लिए रखा गया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवेश वर्जित
इन छात्रों को क्वॉरेंटाइन सेंटर लाने में जिला प्रशासन ने पूरी तत्परता दिखाई है. कैम्पस में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है. जानकारी के मुताबिक, ट्रेनों की बुकिंग आपदा प्रबंधन विभाग और संबंधित राज्यों के प्रशासन की ओर से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details