बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: पुल बनाने के लिए सड़क पर उतरे छात्र, कई दिनों से चल रहा है आंदोलन - खगड़िया में पुल बनाने के लिए आंदोलन

जिला प्रखंड अंतर्गत खड़गी तिरासी पुल के लिए कई दिनों से आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन का नेत्तृत्व कर रहे युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि अब ये आंदोलन अपने आखिरी सिमा पर आ गई है.

protested to build bridge in khagadia
पुल बनाने के लिए सड़क पर उतरे छात्र

By

Published : Dec 4, 2019, 8:21 PM IST

खगड़िया:जिले में पुल बनाने के लिए मुहिम बढ़ती जा रही है. इसको लेकर बुधवार को विद्यालय के हजारों छात्र और छात्राओं ने सड़क पर उतरकर आंदोलन किया. खड़गी तिरासी के आस-पास के विद्यालय के छात्र कई किलोमीटर पैदल चलकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा.

इस आंदोलन में सरकार के खिलाफ नारा ना लगा कर बच्चों ने सरकार के पक्ष में नारे लगाए और बैनर पर नीतीश चाचा, रामविलास पासवान चाचा लिख कर पुल की मांग की.

कई दिनों से चल रहा है आंदोलन
बता दें कि जिला प्रखंड अंतर्गत खड़गी तिरासी पूल के लिए कई दिनों से आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन का नेत्तृत्व कर रहे युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि अब ये आंदोलन अपने आखिरी सीमा पर आ गई है. सरकार को शर्म महूसस करना चाहिए कि पुल के लिए बच्चे सड़क पर उतर आए हैं.

पुल बनाने के लिए सड़क पर उतरे छात्र

ये भी पढ़ें:पटना: बक्सर में युवती के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ राजद का आक्रोश मार्च

'नीतीश सरकार पूरी तरह से विफल है'
इस आंदोलन में अलौली विधानसभा के विधायक चंदन राम ने भी भाग लिया. उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार पूरी तरह से विफल है. जब 2016 में आरजेडी सरकार में आई थी, तब इस पुल के लिए मैंने विधानसभा में आवाज उठाया था और बिल पास भी हो गई थी. लेकिन सरकार से हटने के बाद इस पुल को रोक दिया गया और आज तक इस पर बात नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details