खगड़िया:बिहार के खगड़िया में तेज आंधी, बारिश और वज्रपात से भारी तबाही (Strong Storm and Rain in Khagaria) हुई है. जिले में मौसम ने करवट बदली है जिसके कारण तेज आंधी के साथ मुसलाधार बारिश हुई. आंधी इतनी तेज थी कि जिले भर में सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए. तेज आंधी के कारण गोगरी में स्थित बीएसएनएल का टावर पूरी तरह से टूटकर गिर गया. वहीं, टावर की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिसका इलाज रेफरल अस्पताल गोगरी में किया जा रहा है. गोगरी थाना के पीछे बगीचे में एक 9 साल की लड़की आम चुन रही थी, उसी समय तेज आंधी के कारण विशाल पेड़ लङकी पर गिर गया और उसमें दबने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-VIDEO: गंगा की तूफानी लहरों में फंसी दर्जनों नाव, टापू पर कूदकर बचाई नाविकों ने जान
तेज आंधी में एक लड़की की मौत: मिली जानकारी के अनुसारजेसीबी की मदद से विशाल पेड़ को हटाकर बच्ची के शव को निकाला गया. डीएम आवास के सामने एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया जिससे आवागमन भी प्रभावित हो गया. बारिश की वजह से लोगों को तेज गर्मी से भले ही राहत मिलती दिख रही हो लेकिन किसान पर इसका खासा प्रतिकूल असर पड़ता दिख रहा है. तेज आंधी की वजह से जहां आम और लीची के फसल को नुकसान हुआ है. वहीं, खेत में लगी मक्के की फसल को भी नुकसान हुआ है. एक तरह से यह कह सकते हैं कि इस आंधी और बारिश में आम जनजीवन को भी काफी प्रभावित कर दिया है. आंधी की वजह से जिले की बिजली कट गई है और इसे ठीक करने में समय लगना तय है. बहरहाल प्रशासन क्षति का आकंलन करने की कोशिश कर रहा है कि कितना नुकसान हुआ है.