खगड़िया:जिला के पार्षदों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर 7 सितंबर से अनशन पर बैठने की जानकारी दी है. ये अनशन जिला पार्षद अध्यक्ष श्वेता भारती और खगड़िया के जिला कार्यपालक पदाधिकारी राम निरंजन सिंह के खिलाफ में होगा.
खगड़िया: पार्षदों ने जिला परिषद अध्यक्ष और DDC पर लगाया गड़बड़ी का आरोप, करेंगे अनशन - जिला कार्यपालक पदाधिकारी
पार्षदों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर 7 सितंबर से अनशन पर बैठने की जानकारी दी है.
जिला पार्षदों ने लगया आरोप
समाहरणालय के सामने होगा आमरण अनशन
जिला पार्षद प्रिया दर्शन सिंह और मिथिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि जिला पारिषद अध्यक्ष और डीडीसी ने मिल कर कई गड़बड़ी की है. इसके लिए 7 सितंबर से आमरण अनशन करेंगे. वहीं, 21 सूत्री मांग भी की गई है. अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो समाहरणालय के सामने आमरण अनशन होगा.