खगड़िया: बिहार के खगड़िया में स्वर्गीय रामविलास पासवान के दूसरे पुण्यतिथि पर उनके आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया (Statue of Ram Vilas Paswan unveiled in Khagaria) गया. इस मौके पर जमुई सासंद चिराग पासवान अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक घर खगड़िया के अलौली प्रखंड के शहरबन्नी गांव पहुंचे. पैतृक गांव पहुंचते ही उन्होंने पूरे परिवार के साथ स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रामविलास पासवान के स्मारक स्थल के पास पहुंचते ही चिराग पासवान की मां काफी भावुक हो गईं, आंख से आंसू निकलने लगे, जिसके बाद चिराग पासवान ने अपनी मां को ढाढस बांधाया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस मौके चिराग पासवान ने अपने पिता के गरीबों के कल्याण के किए गए कामों को जनता के सामने रखा.
ये भी पढ़ें-रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि आज, चिराग करेंगे पिता की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
'कोरोना काल से अब तक जो गरीबों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है. वह मेरे पिता जी की ही देन है. उन्होंनें अंतिम समय में भी गरीबों का ध्यान रखा. साथ ही अपने अंतिम समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि कभी भी चुनाव नीतीश कुमार के साथ मत लड़ना.'- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, LJPR
शहरबन्नी में चिराग ने स्थापित की रामविलास की प्रतिमा: गौरतलब है कि चाचा-भतीजा दोनों गुट स्वर्गीय रामविलास पासवान को अपना आदर्श मानते हैं. एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) खगड़िया के शहरबन्नी में रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि मनाकर प्रतिमा को स्थापित कर अनावरण किया. आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने निर्णय लिया है कि बिहार के सभी जिले में स्वर्गीय राम विलास पासवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. जिसके लिए उन्होंने बिहार सरकार को हर जिले में जमीन मुहैया करवाने का मांग भी किया है. दरअसल, चिराग पासवान अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान यादव को जनता के बीच रखना चाहते हैं. जिस वजह से उनकी कर्मभूमि वैशाली में 5 जुलाई को हाजीपुर में उनकी प्रतिमा स्थापित की थी. अब आज उन्होंने खगड़िया में उनकी प्रतिमा स्थापित की है.