खगड़िया: देश में कृषि कानून का विरोध लगातार जारी है. इसके तहत शुक्रवार को जिला समाहरणालय के समक्ष राजद कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.
खगड़िया: कृषि कानून के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन - खगड़िया
शुक्रवार को जिला समाहरणालय के समक्ष राजद कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.
केन्द्र सरकार द्वारा नए कृषि विधेयक पारित करने के साथ ही देश में विपक्ष लगातार इस कानून का विरोध कर रही है. शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जिला समाहरणालय के समक्ष भारत सरकार के कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.
एमएसपी कानून लागू करे सरकार
वहीं राजद के जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार एमएसपी कानून क्यों नहीं लागू करती है. यदि सरकार किसान के हितैषी हैं तो एमएसपी कानून को लागू करें. अन्यथा राजद और विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार विरोध जारी रहेगा.