बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एसआई पर फायरिंग के बाद दहशत में राजस्व कर्मचारी, DM को ज्ञापन सौंप लगाई सुरक्षा की गुहार - Revenue employees

बिहार राजस्व के कर्मचारी का काम बाहरी क्षेत्र में होता है. आम तौर पर इन लोगों को कार्यालय में बैठ कर नहीं बल्कि जमीन पर जाकर काम करना होता है. ऐसे में, जमीनी मामलों के निपटारे में अक्सर इनकी दुश्मनी हो जाती है.

राजस्व कर्मचारियों की बैठक
राजस्व कर्मचारियों की बैठक

By

Published : Jan 11, 2020, 6:45 PM IST

खगड़िया:बीते एक दिन पहले खगड़िया के गोगरी प्रखंड के प्रभारी सीआई को दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद बिहार राजस्व कर्मचारियों ने जिला समाहरणालय के परिसर में बैठक कर अपराधियों की धर पकड़ और कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि सीआई की मौत के बाद भय का माहौल व्याप्त है.

खगडिया समाहरणालय परिषर में आम तौर पर कोई बैठक या प्रदर्शन नहीं होता है. लेकिन शनिवार को बिहार राजस्व कर्मचारी संघ के लोगों ने समाहरणालय परिषद में बैठक की है. ये बैठक राजस्व कर्मचारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर की. कर्मचारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंप सुरक्षा की गुहार लगाई है.

राजस्व कर्मचारियों की बैठक

राजस्व कर्मचारियों को खतरा?
बिहार राजस्व के कर्मचारी का काम बाहरी क्षेत्र में होता है. आम तौर पर इन लोगों को कार्यालय में बैठ कर नहीं बल्कि जमीन पर जाकर काम करना होता है. ऐसे में, जमीनी मामलों के निपटारे में अक्सर इनकी दुश्मनी हो जाती है. अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के निशाने पर राजस्व कर्मचारी रहते हैं. ऐसे में इन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

खतरे से बाहर सीआई
गौरतलब है कि खगड़िया के गोगरी प्रखंड के सीआई को अपराधियों ने गोली मार दी थी. हालांकि, सीआई का अभी इलाज चल रहा है और वो खतरा से बाहर हैं. इसी घटना को लेकर राजस्व कर्मचारियों ने बैठक कर खगड़िया डीएम को ज्ञापन सौंप उनसे सुरक्षा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details