खगड़िया: जिले के मंडलकारा में विचाराधीन कैदी अजय सिंह ने अधिक मात्रा में बीपी की दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. दवा अधिक मात्रा में खाने के बाद जब उसकी हालत गंभीर हो गई. इसके बाद जेल प्रशासन ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
खगड़िया: विचाराधीन कैदी ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश - Prisoner attempted suicide
मंडलकारा में विचाराधीन कैदी ने अधिक मात्रा में दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वहीं, अधिका दवा खाने के कारण उसकी हांलत गंभीर हो गई. इसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आत्महत्या करने की कोशिश
बता दें कि ये विचाराधीन कैदी 302 के मामले में जेल में बंद है और वह लगातार तनाव में रहता है. जिसके बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. वहीं, सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल अभी उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है.
'इलाज में देरी होती तो हो जाती उसकी मौत'
डॉक्टर का कहना है कि कैदी ने अधिक मात्रा में दवा खा ली है, जिसके कारण उसकी हालत खराब हो गई. उन्होंने कहा कि अगर इलाज में देरी होती तो उसकी मौत भी हो सकती थी. डॉक्टर के अनुसार फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और वह ठीक है.