खगड़िया: जिले में पुलिस ने बेलदौर थाना क्षेत्र के सिमाना बासा गांव में एक घर में चलाए जा रहे मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने 7 अर्धनिर्मित हथियार के साथ उपयोग में आने वाले औजारों को भी जब्त किया है. वहीं, मौके कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा.
खगड़िया: मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार जब्त - सिमाना बासा गांव में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
सिमाना बासा गांव में पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल इस इस पूरे मामले की जांच जारी है.
गोगरी इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस ने पनसलवा गांव निवासी बूचकू सिंह के सिमाना बासा में बने घर में छापेमारी की. जिसमें मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया.
जांच में जुटी पुलिस
बेलदौर थाना अध्यक्ष ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि हथियार का कारोबार काफी दिनों से संचालित हो रहा था. मामले में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा अपराधी को गिरफ्फतारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है.