खगड़िया:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह चोर कई दिनों से अकेले ही कई इलाकों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. जिसे पुलिस ने बुधवार की रात एक दुकान का ताला खोलते समय गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि यह चोर जिले में लगातर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
खगड़िया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की कई घटना में शामिल शातिर चोर गिरफ्तार
खगड़िया पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार चोर से जब नगर थाना पुलिस ने पूछताछ की तो कई सामान बरामद किए गए. जिसमें 6 लैपटॉप, 6 मोबाइल, एक बाइक और कई चाभियों के गुच्छे के साथ ताला खोलने का औजार बरामद हुआ है.
अकेले करता था चोरी
पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार चोरी की घटनाओं से पुलिस परेशान थी. जिसके बाद पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि यह युवक अकेले ही चोरी की घटना को अंजाम देता था. यह चोर खासकर के शोरूम को अपना निशाना बनाता था. गिरफ्तार आरोपी न 9 चोरी के केश में अपनी संलिप्तता बताई है. वहीं, पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
चोर के पास से बरामद समान
पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार चोर से जब नगर थाना पुलिस ने पूछताछ की और उसके बताए गए जगहों पर छापेमारी की गई, तो चोरी के कई सामान बरामद किए गए. जिसमें 6 लैपटॉप, 6 मोबाइल, एक बाइक और कई चाभियों के गुच्छे के साथ ताला खोलने का औजार बरामद हुआ है. पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया है.