खगड़ियाःजिले के गोगरी अनुमंडल में दो पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक की गई. बैठक एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में हुई. जिसमें दोनों पक्षों से शांति से मिलजुल कर रहने की अपील की गई.
कुछ दिन पहले हुआ विवाद
दरअसल कुछ दिन पहले मामूली विवाद में दोनों पक्षों में कहा-सुनी हुई थी. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हई. जिसके बाद स्थानीय थाना के बीच बचाव के बाद दोनों पक्षों में समझाता कराया गया था.
बैठक में शामिल दोनों पक्षों केलोग 10 सदस्यीय कमेटी गठित
एसडीओ और डीएसपी ने दोनो पक्षों को अनुमंडल कार्यालय बुलाया और उन्हें सुनने के बाद दो पक्षों में 10-10 सदस्यों की एक कमेटी गठित की गई. कमेटी का काम अपने-अपने पक्षों को शांत रखना होगा और छोटी-मोटी बातों को बेवजह तुल देने से रोकने की भी जिम्मेदारी होगी.
शांति से रहने की अपील
अंत में डीएसपी पीके झा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांति से मिलजुल कर रहें. कोई समस्या होती है तो पुलिस प्रसाशन को सूचना करें. विवाद उत्पान्न करने से बचें.