बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: करोड़ों की लागत से बना पंचायत सरोकार भवन उद्घाटन के बाद से बंद, लोग हो रहे परेशान

साल 2017 के जनवरी महीने में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद यहां आये थे और इसका उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने पंचायत के लोगों से वादा किया था कि अब आप लोगों को खगड़िया मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. सारा काम एक यहीं से हो जायेगा.

पंचायत भवन

By

Published : Aug 2, 2019, 3:18 PM IST

खगड़िया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों से उद्घाटन किया गया पंचायत सरोकार भवन जब से बना है, तब से बंद पड़ा है. साल 2016 में नीतीश कुमार ने खुद खगड़िया आकर यहां के चौथम पंचायत के तेलोछ गांव में 1.50 करोड़ की लागत से बने पंचायत सरोकार भवन का उद्घाटन किया था. तमाम तरह के वादे किए थे कि पंचायत के लोगों को इससे फायदा होगा. लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री का किया हुआ वादा उन्हीं के साथ वापस लौट गया.

क्या कहते हैं ग्रामीण
इस पंचायत सरोकार भवन में करीब 20 तरह के अलग-अलग काम होने की बात कही जाती है. जैसे जाति प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज का काम, आवासीय और भी बहुत सारे काम. लेकिन ग्रामीणों का सीधा कहना है कि ये ना कभी खुलता है और ना कभी यहां कोई काम होता है. यहां कभी कोई कर्मचारी, सरपंच या मुखिया नहीं आता है. हमे आज भी वहीं से काम कराना पड़ता है, जहां 2 साल या 3 साल पहले कराना होता था.

खगड़िया में 1.50 करोड़ की लागत से बना पंचायत भवन सालो से है बंद

मुख्यमंत्री का हुआ था आगमन
साल 2017 के जनवरी महीने में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद यहां आये थे और इसका उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने पंचायत के लोगों से वादा किया था कि अब आप लोगों को खगड़िया मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. सारा काम यहीं से हो जायेगा. लेकिन ये सारी बातें अब भी सपना बनकर ही रह गईं हैं.

1.50 करोड़ की लागत से बना है भवन
जानकारी के मुताबिक लगभग 1.50 करोड़ की लागत से आधुनिक तरीके से इस भवन को बनाया गया है. लेकिन सब व्यर्थ साबित होता हुआ दिख रहा है. खगड़िया जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details