खगड़िया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों से उद्घाटन किया गया पंचायत सरोकार भवन जब से बना है, तब से बंद पड़ा है. साल 2016 में नीतीश कुमार ने खुद खगड़िया आकर यहां के चौथम पंचायत के तेलोछ गांव में 1.50 करोड़ की लागत से बने पंचायत सरोकार भवन का उद्घाटन किया था. तमाम तरह के वादे किए थे कि पंचायत के लोगों को इससे फायदा होगा. लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री का किया हुआ वादा उन्हीं के साथ वापस लौट गया.
क्या कहते हैं ग्रामीण
इस पंचायत सरोकार भवन में करीब 20 तरह के अलग-अलग काम होने की बात कही जाती है. जैसे जाति प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज का काम, आवासीय और भी बहुत सारे काम. लेकिन ग्रामीणों का सीधा कहना है कि ये ना कभी खुलता है और ना कभी यहां कोई काम होता है. यहां कभी कोई कर्मचारी, सरपंच या मुखिया नहीं आता है. हमे आज भी वहीं से काम कराना पड़ता है, जहां 2 साल या 3 साल पहले कराना होता था.