बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: आपसी रंजिश में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या - खगड़िया सदर अस्पताल

आपसी रंजिश में शनिवार को खगड़िया के गोगरी थाना के फूदकीचक गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. व्यक्ति की पहचान बहादुर यादव के रूप में हुई.

गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 20, 2019, 8:31 AM IST

खगड़िया: बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराधी दिनदहाड़े हत्या को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे रह जाती है. ताजा मामला गोगरी थाना के फूदकीचक गांव का है. यहां आपसी रंजिश में देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

आपसी रंजिश में शनिवार को खगड़िया के गोगरी थाना के फूदकीचक गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. व्यक्ति की पहचान बहादुर यादव के रुप में हुई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया.

विलाप करते परिजन

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान' का नाम बदलना चाहते हैं बिहार के लोग, होना पड़ता है शर्मिंदा

परिजनों ने दी जानकारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहादुर यादव देर रात खाने के बाद अपने घर के आगे सड़क पर टहल रहा था. इसी दौरान बाइक सवार कुछ अपराधी आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, गोली मारने वाले शख्स की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details