बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अपहरण उद्योग' चलाने वालों के शासनकाल को आप देख चुके हैं- नीतीश कुमार - बिहार चुनाव रैली

सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया में जेडीयू प्रत्याशी साधना देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं, आरजेडी पर निशाना साधा.

Khagaria
नीतीश कुमार की रैली

By

Published : Oct 24, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 11:03 PM IST

खगड़िया:चुनावी सभा को लेकर नीतीश कुमार ने शनिवार को खगड़िया पहुंचे. उन्होंने अलौली विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी साधना देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान उन्होंने आरजेडी के 15 साल के शासनकाल का जिक्र करते हुए आरजेडी पर सियासी हमला बोला.

'चलता था अपरहण उद्योग'
उन्होंने कहा आपने उस 15 साल के शासन काल को भी देखा ही होगा, किस तरीके से यहां अपहरण उद्योग चलता था और अपराधी पैसा कमाने के लिए डॉक्टर, इंजीनियर और व्यवसायियों का अपहरण कर उससे मोटा रकम वसूलते थे, लेकिन मेरी सरकार बनते ही इस तरह की चीजों से कैसे सख्ती से निपटा गया, यह सभी लोग जानते हैं.

नीतीश कुमार की जनसभा

शहरबन्नी पथ का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के पैतृक गांव को जोड़ने वाली शहरबन्नी पथ जिसके लिए बागमती नदी पर पुल बनाया. साथ ही खगड़िया से सोनमंखी को जोड़ने वाली पुल और सड़क जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जिक्र कर लोगों को ध्यान खींचा.

विकास करना प्रथामिकता
नीतीश कुमार ने कहा पंचायत में स्ट्रीट लाइट और हर खेत में पानी की व्यवस्था कराना सरकार की प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि अपहरण उद्योग वाले दौर में जाना चाहते हैं या विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं. वहीं, खगड़िया में किए गए विकास कार्य के आधार पर जेडीयू प्रत्याशी साधना देवी के जीत के लिए मतदान करने की अपील की.

Last Updated : Oct 24, 2020, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details