खगड़िया: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिले में तकरीबन 60 से ज्यादा भूमिहीन परिवारों की खबर को हमने प्राथमिकता के साथ सार्वजनिक किया था. इस खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कार्रवाई करते हुए सभी को जमीन का वास्तविक पर्चा दिया. जमीन मिलते ही गरीब बेसहारा लोग बेहद खुश दिखाई दिए.
मामला जिले के बेल्दौर प्रखंड के पचौठ गांव से जुड़ा था. यहां ग्रामीण पिछले 40 वर्षों से खानाबदोश की जिंदगी जी रहे थे. इनका अपना गांव 40 वर्ष पूर्व बाढ़ में बह गया था, जिसके बाद ये लोग पचौठ गांव में आ कर बस गए थे. लेकिन अपनी जमीन नहीं होने की वजह से कभी इधर, तो कभी उधर अपनी झोपड़ी डाल कर रहते थे. ईटीवी भारत ने इनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और सब लोगों तक इनके दुख को पंहुचाया.
क्या बोले डीएम और लाभार्थी ऐसे हुआ खबर का असर
25 जुलाई 2019 को खगड़िया मुख्यलय से 60 किलोमीटर दूर जा कर गांव में से इनकी वास्तविक स्थिति को दिखाने के बाद खगड़िया जिला अधिकारी ने गंभीरता से इनके मामले को लिया. बुधवार को जिलाधिकारी ने 18 लोगों को जमीन का पर्चा दिया. हालांकि, अभी भी 50 से 60 परिवार हैं, जिनकी अपनी जमीन नहीं है. जिलाधिकारी ने इस बाबत आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सभी को उनकी अपनी जमीन मिल जाएगी.
ईटीवी भारत से बोले थैंक्यू
इन भूमिहीनों के जनप्रतिनिधि चंदन सिंह जो युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष है. उन्होंने ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि ईटीवी भारत ने ही इस मामले को गंभीरता से लिया, जिसका नतीजा है कि भूमिहीनों को आज भूमि मिल गई. वहीं, लाभ्यार्थियों भी ईटीवी भारत को दिल से धन्यवाद दिया.
ईटीवी भारत की तारीफ करते हुए जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से ये महत्वपूर्ण जानकारी हम तक पहुंची. इसके बाद हमने ग्राउंड पर जाकर सभी लोगों की स्थिति जानी. जिलाधिकारी ने कहा कि बाकी लोगों को बहुत जल्द जमीन मिल जाएगी.