बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में कारोबारी की चाकू गोदकर हत्या - चाकू गोद कर हत्या

बताया जाता है कि मोबाइल व्यवसायी जब अपनी दुकान से घर लौट रहा था, उसी समय 3 अपराधियों ने उसे बीच रास्ते में चाकू से गोदकर लहू-लुहान कर दिया.

khagaria
khagaria

By

Published : Feb 4, 2020, 10:43 AM IST

खगड़िया:जिले में अपराध का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं.ताजा मामला जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने चाकू से गोद कर मोबाइल व्यवसायी की हत्या कर दी.

चाकू गोद कर हत्या
मृतक की पहचान स्थानीय मोबाइल व्यवसायी संजय चौरसिया के रूप में हुई. बताया जाता है कि मोबाइल व्यवसायी जब अपनी दुकान से घर लौट रहा था, उसी समय 3 अपराधियों ने उसे बीच रास्ते में चाकू से गोदकर लहू-लुहान कर दिया. इस घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए.

पेश है रिपोर्ट

इलाज के दौरान मौत
स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में घायल व्यक्ति को खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय सदर अस्पातल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान व्यवसायी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से लूटे साढ़े 4 लाख, कर्मचारियों से की मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details