खगड़िया:जिले में अपराध का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं.ताजा मामला जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने चाकू से गोद कर मोबाइल व्यवसायी की हत्या कर दी.
चाकू गोद कर हत्या
मृतक की पहचान स्थानीय मोबाइल व्यवसायी संजय चौरसिया के रूप में हुई. बताया जाता है कि मोबाइल व्यवसायी जब अपनी दुकान से घर लौट रहा था, उसी समय 3 अपराधियों ने उसे बीच रास्ते में चाकू से गोदकर लहू-लुहान कर दिया. इस घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए.