खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के अलोली थाना क्षेत्र के हथवन बांध पर ड्यूटी कर रहे दो चोकीदार को अपराधियों ने गोली मार दी (Chowkidar Murder Case In Khagaria) थी. जिसमें से एक चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. चौकीदार की हत्या के लिए 30 हजार रुपये की सुपारी दी गयी थी. पुलिस ने सुपारी किलर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले का मास्टरमांइड यानी हत्या के लिए सुपानी देने वाले को खगड़िया पुलिस ने गुवाहटी से दबोचा है.
यह भी पढ़ें:शिवहर में पोखर से मिला 18 वर्षीय छात्रा का शव, इलाके में फैली सनसनी
गुवाहाटी से मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार:जानकारी के मुताबिक पुलिस को गिरफ्तार शूटर से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिले थे. जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता राजा पासवान को असम के गुवाहाटी के आलूमंडी से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार राजा पासवान की अपने परोसी से जमीन विवाद चलता था. जिसमें मृतक चौकीदार जयनारायण पासवान विरोधी पक्ष का मदद करता था. इसी बात से आक्रोशित होकर उसने सुपारी किलर राजीव कुमार को हत्या के लिए 30 हजार रुपये दिए थे.