खगड़िया:बॉलीवुड के नामचीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार को अपने मुंबई के बांद्रा आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस खबर के बाद पूरा परिवार समेत सिनेमा जगत शोक में डूबा हुआ है. सुशांत के ननिहाल खगड़िया में भी चीख-पुकार मची हुई है. परिजनों को अब तक विश्वास नहीं हो रहा है.
सुशांत के ननिहाल में पसरा मातम सुशांत की आत्महत्या की खबर के बाद से उनके ननिहाल पर स्थानीय लोगों का तांता लगा हुआ है. अभिनेता पिछले साल ही खगड़िया आए थे. वे अपनी मां की मन्नत को पूरा करने के लिए यहां पहुंचे थे. अचानक उनकी मौत की खबर से पूरा गांव सदमे में है.
अभिनेता की मौत पर विलाप करते परिजन 4 बहनों के एकलौते भाई थे सुशांत
सुशांत का ननिहाल खगड़िया के चौथम प्रखंड के बोरने में है. खबर के बाद से बोरने गांव में मायूसी पसरी हुई है. सुशांत 4 बहनों के बाद एकलौते बेटे के रूप में जन्मे थे. स्थानीय लोग अब भी यही कह रहे हैं कि सुशांत बेहद सरल, शांत और हंसमुख स्वभाव के थे. वे ऐसा नहीं कर सकते हैं.
मां ने मांगी थी मन्नत
परिजन बताते हैं कि सुशांत के जन्म के पहले उनकी मां उषा देवी ने बोरने गांव के मंदिर में भगवती माता से मन्नत मांगी थी कि अगर पुत्र होगा तो मां के दरबार में मुंडन कराएंगे. मां की इसी मन्नत को पूरा करने के लिए सुशांत पिछले साल खगड़िया पहुंचे थे. उस समय सुशांत ने कहा था कि उनकी सफलता में ननिहाल की भूमिका अहम है. बिहार के विकास के लिए वह अपने स्तर से हर मुमकिन प्रयास करेंगे. अचानक उनकी मौत के बाद पूरा गांव स्तबध है.