बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या - बेगूसराय के कारोबारी की खगड़िया में हत्या

बेगूसराय के कारोबारी की खगड़िया में हत्या (Begusarai businessman murdered in Khagaria) कर दी गई. खगड़िया में बेखौफ अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर पहले सरपंच पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, फिर पैक्स अध्यक्ष की हत्या और अब दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

भीड़
भीड़

By

Published : Aug 2, 2022, 1:36 PM IST

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में दूध व्यवसाई की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Milk trader shot dead in Khagaria) कर दी. मृतक दूध व्यवसाई बेगूसराय जिले के चमराही गांव का उदय कुमार बताया जा रहा है. दूध कारोबारी खगड़िया के बेला सिमरी से अपने घर लौट रहा था, तभी इंडियन पब्लिक स्कूल के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली दूध व्यवसाई को लग गई. घटना जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के बेला सिमरी गांव की है.

ये भी पढ़ेः खगड़िया में अपराधियों ने सरपंच को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय के कारोबारी की खगड़िया में हत्या:जख्मी हालत में दूध व्यवसाई ने अपने भाई को फोन किया. उसे गंभीर हालत में बेगूसराय इलाज के लिए भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के दौरान रास्ते में ही दूध व्यवसाई की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही गंगौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है.

मृतक के भाई की मानें तो उदय पिछले 10 साल से दूध का व्यवसाय कर रहा था. अभी तक घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. बताते चलें कि खगड़िया में पिछले 24 घंटे में दो जनप्रतिनिधि समेत तीन लोगों को गोली मारी गई है. इसमें से दो की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. लगातार हो रही घटना से जहां जनप्रतिनिधि डरे सहमे हैं, वहीं इलाके में भय का माहौल बना हुआ है.

बीते 24 घंटे में हुई घटनाएंः मानसी थान के अमनी पंचायत के सरपंच रतन राम को अपराधियों ने गोली मार दी. वह गंभीर हालत में इलाजरत हैं. अलौली थाना के चातर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव की गोलीमार कर हत्या कर दी गई, अपराधियों ने चंदन यादव को चार गोली मारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details