बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: रेलवे ट्रैक से संदिग्ध स्थिति में व्यक्ति का शव बरामद, हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना की गुत्थी में उलझी पुलिस

खगड़िया में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन पुलिस इस मामले में हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना, तीनो बिंदुओं से जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर....

v
v

By

Published : Jan 14, 2022, 2:34 PM IST

खगड़ियाःबरौनी-कटिहार रेलखंड (Barauni Katihar Railway Line) पर महेशखूंट और पसराहा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शवसंदिग्ध परिस्थितियों में बरामद (Man Dead Body Found In Khagaria) किया गया. हालांकि लोगों के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने के बाद व्यक्ति का पैर और सिर कट गया. जिससे उसकी मौत हो गई. रेल पुलिस इस घटना को हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना तीनो बिंदुओं से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें:नालंदा में अपराधियों स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली: कस्टमर बन कर आए और ठोक कर चले गए

जानकारी के मुताबिक जिले के महेंशखूंट-पसराहा अप लाइन 93 पोल रेल लाइन के पास एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत ट्रेन से कटकर हो गई. इस संबंध में महेंशखूंट जीआरपी पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद घटनास्थल से शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. शव की पहचान की जा रही है. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

वहीं, ट्रेन से व्यक्ति के कटने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक मौत का कारण संदिग्ध है. हो सकता है कि हत्या को छुपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया हो. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद शख्स का पैर और सिर कट गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

ये भी पढ़ें:SIWAN CRIME: पहले घर का एड्रेस पूछा.. बताते ही BJP नेता को ठोक दिया

पुलिस का कहना है कि व्यक्ति आसपास के गांव का रहने वाला हो सकता है. रेल पुलिस के मुताबिक रेल लाइन पर सुबह में कुहासा रहने के कारण वो ट्रेन की चपेट में आ गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई होगी.

बरहाल घटना के बाद रेल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, स्थानीय लोग तरह-तरह की बात कह रहे हैं. पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details