खगड़िया:मानसी-सहरसा रेलखंड के 50 नंबर पुल के पास सोमवार की शाम सहरसा पटना राज्य रानी एक्सप्रेस (Saharsa Patna Rajya Rani Express) हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. बताया जाता है कि ट्रेन से पुल का चदरा टकरा गया. इसके बाद तेज घर्षण से आग निकलने लगी. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई. इस दौरान राज्यरानी एक्सप्रेस की पाइपलाइन और ऑयल टैंक फट गया. हालांकि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: बीच ट्रैक पर आई कार को ट्रेन ने आधे किलोमीटर तक घसीटा, ऐसे बची लोगों की जान
खगड़िया में बड़ा रेल हादसा टला: दरअसल, मानसी स्टेशन से ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद रेल ट्रैक पर अलकतरा ड्रम रखा हुआ था. तेज गति से राज्यरानी ट्रेन डिब्बे को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. इसी दौरान ड्राइवर को जब आवाज सुनाई पड़ी तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर राज्यरानी ट्रेन को रोका गया. वहीं, इमरजेंसी ब्रेक लगते ही ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस घटना के कारण ट्रेन में लगी पानी की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी को कई नुकसान नहीं पहुंचा.