बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुर्घनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची राज्यरानी एक्सप्रेस, ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक - राज्यरानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

खगड़िया में बड़ा रेल हादसा टल गया है. दरअसल, पटना से सहरसा लौट रही राज्यरानी एक्सप्रेस (Rajyarani Express) जैसे ही बदला घाट से गुजर रही थी, इसी क्रम में ट्रेन से पुल का चदरा टकरा टकरा गया. इस घटना में ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ ने बड़ी घटना टल गई, क्योंकि सही समय पर इमरजेंसी ब्रेक लगा दी.

दुर्घनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची राज्यरानी एक्सप्रेस
दुर्घनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची राज्यरानी एक्सप्रेस

By

Published : Mar 28, 2022, 9:57 PM IST

खगड़िया:मानसी-सहरसा रेलखंड के 50 नंबर पुल के पास सोमवार की शाम सहरसा पटना राज्य रानी एक्सप्रेस (Saharsa Patna Rajya Rani Express) हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. बताया जाता है कि ट्रेन से पुल का चदरा टकरा गया. इसके बाद तेज घर्षण से आग निकलने लगी. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई. इस दौरान राज्यरानी एक्सप्रेस की पाइपलाइन और ऑयल टैंक फट गया. हालांकि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: बीच ट्रैक पर आई कार को ट्रेन ने आधे किलोमीटर तक घसीटा, ऐसे बची लोगों की जान

खगड़िया में बड़ा रेल हादसा टला: दरअसल, मानसी स्टेशन से ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद रेल ट्रैक पर अलकतरा ड्रम रखा हुआ था. तेज गति से राज्यरानी ट्रेन डिब्बे को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. इसी दौरान ड्राइवर को जब आवाज सुनाई पड़ी तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर राज्यरानी ट्रेन को रोका गया. वहीं, इमरजेंसी ब्रेक लगते ही ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. इस घटना के कारण ट्रेन में लगी पानी की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी को कई नुकसान नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बेगूसराय में दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन.. हादसे का शिकार होते होते बची दिल्ली जा रही आनंद विहार एक्सप्रेस

एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन:वहीं, इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद छह बजकर 40 मिनट के आसपास ट्रेन पुल से पार होकर मां कात्यायनी स्थान (Katyayani Sthan) के पास आकर रुक गई. इसके बाद ट्रेन के चालक और गार्ड ने मिलकर हाउस पाइप में फंसे चदरे को निकाला. फिर सात बजकर 40 मिनट पर ट्रेन को सहरसा के लिए रवाना किया गया. जिस जगह ट्रेन रुकी हुई थी, वहां पर काफी अंधेरा था. हालांकि बंगलिया गांव के ग्रामीणों ने जाकर ड्राइवर की मदद भी की.

ये भी पढ़ें: ट्रेन के ट्रैक पर सामने से आयी बाइक, देखें फिर क्या हुआ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details